Posts

Showing posts from December, 2019

इधर बेरोजगारी का आलम ( choti shaayari berojgari par)

Image
इधर बेरोजगारी का आलम ऊधर घर का ताना, ये सब मिलके बना देते हैं मेरा तमाशा। इधर लोगों का फ़साना, ऊधर ज़माने का सताना, ये सब मिलके बजा देते हैं मेरा बाजा। इधर लड़कियों का दगा देना, ऊधर स्त्रैणों का बलबलाना, ये सब मिलके बना देते हैं मेरा दही-बड़ा। इधर वफादारी का सुरुर, ऊधर रुसवाई का होना बदस्तूर, ये सब मिलके बना देते हैं मुझे भंगुर। बेरोजगारी

DIFFRENT BETWEEN NRC BILL AND CAB BILL

Image
 भारत में समाज में चल रहे  इस बिल   कन्फूज़न PAR TO KNOW THE ALL THINGS ABOUT  BILL PLEASE UNDERSTAND THE WHOLE PROCESS WHY THIS BILL BECOME A MAJOR CONCEPT TO MAKE DIVIDE BETWEEN HINDU AND MUSLIM  SO READ WHOLE ARTICLE  DONT BE CONFUSE ABOUT THE WHOLE BILL .. FIRST KNOW ABOUT IT   The passing of the Citizenship Amendment Act has set off protests across the country, with many fearing that the controversial legislation which grants to select minorities from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh Indian citizenship will be used in conjunction with the National Register of Citizens (NRC) to deem minorities as "illegal immigrants". The NRC first gained national prominence with its implementation in the northeastern state of Assam, but the citizens' registry is fuelling fear and panic in the nation. But what exactly is the NRC? At its core, the NRC is an official record of those who are legal Indian citizens. It includes demographic...

कृष्ण चंदर की कहानी : जामुन का पेड(read it very patently)

Image
आज प्रस्तुत, उनकी कहानी ‘जामुन का पेड़’ एक हास्य व्यंग रचना है जिसमें उन्होंने सरकारी महकमे और उनकी कार्यशैली पर करारा व्यंग किया है! ‘जामुन का पेड़’ नामक इस कहानी को लिखे जाने का ठीक ठीक समय तो ज्ञात नहीं हो सका, लेकिन यदि यह उनके निधन के दस साल पहले भी लिखी गई होगी, तो इस कहानी की उम्र करीब 50 साल बैठती है। जरा सोचिए कृष्‍ण चंदर ने 50 साल पहले जिस लालफीताशाही को इस कहानी में बयां किया है, क्‍या वह आज भी वैसी की वैसी नहीं है? जामुन का पेड़ रात को बड़े जोर का अंधड़ चला। सेक्रेटेरिएट के लॉन में जामुन का एक पेड़ गिर पडा। सुबह जब माली ने देखा तो उसे मालूम हुआ कि पेड़ के नीचे एक आदमी दबा पड़ा है। माली दौड़ा दौड़ा चपरासी के पास गया, चपरासी दौड़ा दौड़ा क्‍लर्क के पास गया, क्‍लर्क दौड़ा दौड़ा सुपरिन्‍टेंडेंट के पास गया। सुपरिन्‍टेंडेंट दौड़ा दौड़ा बाहर लॉन में आया। मिनटों में ही गिरे हुए पेड़ के नीचे दबे आदमी के इर्द गिर्द मजमा इकट्ठा हो गया। ‘’बेचारा जामुन का पेड़ कितना फलदार था।‘’ एक क्‍लर्क बोला। ‘’इसकी जामुन कितनी रसीली होती थी।‘’ दूसरा क्‍लर्क बोला। ‘’मैं फलों के...