Posts

Showing posts with the label politics

नरेंद्र मोदी का भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती बनने तक का सफर आसान नहीं

Image
नरेंद्र  मोदी ऐसी शख्सियत का नाम है जो कभी भी आलोचनाओं से घबराता नहीं है। बल्कि अपनी आलोचनाओं का आत्म मूल्यांकन कर अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश करता है। यही खूबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे राजनीतिज्ञों से अलग बनाती है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बात की जाए तो आज के समय में भारत देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हस्ती कोई है तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है। भारत देश में ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बड़े पैमाने पर है। मोदी देश-विदेश में कहीं भी जाते हैं तो लोग उनसे हाथ मिलाने, साथ में फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने को आतुर होते हैं। ऐसी लोकप्रियता आज के समय में विश्व के किसी भी राजनेता की नहीं दिखती है। एक समय ऐसा था जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अमेरिका जैसे बड़े देश ने नरेंद्र मोदी पर अमेरिका में आने पर प्रतिबन्ध लगा रखा था, लेकिन आज वही अमेरिका और उसके राष्ट्रपति चाहे बराक ओबामा रहे हों, चाहे मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हों, मोदी का बाहें खोलकर स्वागत करते हैं। यह सिर्फ और सिर्फ प्रध...

ब्रांड और बूथ-दोनों मजबूत, फिर भी राज्यों में क्यों सत्ता गंवा रही है BJP

Image
किसी राजनीतिक दल के बुनियादी ढांचे पर बात करें तो वह कुछ ऐसा होता है कि उसके शीर्ष पर एक चेहरा होता है जिसे ब्रांड भी कहा जा सकता है. जबकि सबसे निचले पायदान पर कार्यकर्ता होता है जिसे चुनावी शब्दावली में आप बूथ कार्यकर्ता भी कह सकते हैं. बीजेपी के मौजूदा ब्रांड फेस हैं पीएम मोदी बीजेपी ने कार्यकर्ताओं से करवाया बूथ मजबूत जनसामान्य की अवधारणा है कि देश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के 'अच्छे दिन' चल रहे हैं. कुछ पैमानों पर देखें तो यह सच भी साबित होता है. बीजेपी ने अभी कुछ महीनों पहले ही लोकसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारी जीत हासिल की थी. बीजेपी ने लोकसभा की 543 सीटों में से 303 सीटें हासिल की थीं जो कि कुल सीटों का करीब 56 फीसदी है. किसी राजनीतिक दल के बुनियादी ढांचे पर बात करें तो वह कुछ ऐसा होता है कि उसके शीर्ष पर एक चेहरा होता है जिसे ब्रांड भी कहा जा सकता है. जबकि सबसे निचले पायदान पर कार्यकर्ता होता है जिसे चुनावी शब्दावली में आप बूथ कार्यकर्ता भी कह सकते हैं. ब्रांड पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में दिलाई पहचान आज की तारीख में बीज...

DIFFRENT BETWEEN NRC BILL AND CAB BILL

Image
 भारत में समाज में चल रहे  इस बिल   कन्फूज़न PAR TO KNOW THE ALL THINGS ABOUT  BILL PLEASE UNDERSTAND THE WHOLE PROCESS WHY THIS BILL BECOME A MAJOR CONCEPT TO MAKE DIVIDE BETWEEN HINDU AND MUSLIM  SO READ WHOLE ARTICLE  DONT BE CONFUSE ABOUT THE WHOLE BILL .. FIRST KNOW ABOUT IT   The passing of the Citizenship Amendment Act has set off protests across the country, with many fearing that the controversial legislation which grants to select minorities from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh Indian citizenship will be used in conjunction with the National Register of Citizens (NRC) to deem minorities as "illegal immigrants". The NRC first gained national prominence with its implementation in the northeastern state of Assam, but the citizens' registry is fuelling fear and panic in the nation. But what exactly is the NRC? At its core, the NRC is an official record of those who are legal Indian citizens. It includes demographic...

Chandrayaan-2: Modi proud despite Moon landing setback

Image
Indian Prime Minister Narendra Modi told his country's space scientists he was proud of a programme that had come so near to putting a probe on the Moon. Contact with Chandrayaan-2 was lost moments before its Vikram module was due to touch down at the lunar south pole. The fate of the craft is not yet known, but Mr Modi said there would be further opportunities. India would have been the fourth nation to make a soft landing on the Moon. "The best is yet to come in our space programme. India is with you," said Mr Modi. The Chandrayaan-2 approached the Moon as normal until an error occurred about 2.1km (1.3 miles) from the surface, officials said. India's Space Research Organization (Isro) said it lost contact seconds before the ship was expected to land. The country's  first Moon mission  - Chandrayaan-1, in 2008 - carried out the first and most detailed search for water on the lunar surface using radars. What happened? Chandrayaan-2 ...