नरेंद्र मोदी का भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती बनने तक का सफर आसान नहीं
नरेंद्र मोदी ऐसी शख्सियत का नाम है जो कभी भी आलोचनाओं से घबराता नहीं है। बल्कि अपनी आलोचनाओं का आत्म मूल्यांकन कर अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश करता है। यही खूबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे राजनीतिज्ञों से अलग बनाती है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बात की जाए तो आज के समय में भारत देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हस्ती कोई है तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है। भारत देश में ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बड़े पैमाने पर है। मोदी देश-विदेश में कहीं भी जाते हैं तो लोग उनसे हाथ मिलाने, साथ में फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने को आतुर होते हैं। ऐसी लोकप्रियता आज के समय में विश्व के किसी भी राजनेता की नहीं दिखती है। एक समय ऐसा था जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अमेरिका जैसे बड़े देश ने नरेंद्र मोदी पर अमेरिका में आने पर प्रतिबन्ध लगा रखा था, लेकिन आज वही अमेरिका और उसके राष्ट्रपति चाहे बराक ओबामा रहे हों, चाहे मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हों, मोदी का बाहें खोलकर स्वागत करते हैं। यह सिर्फ और सिर्फ प्रध...