इधर बेरोजगारी का आलम ( choti shaayari berojgari par)

इधर बेरोजगारी का आलम


ऊधर घर का ताना,
ये सब मिलके बना देते हैं मेरा तमाशा।

इधर लोगों का फ़साना,
ऊधर ज़माने का सताना,
ये सब मिलके बजा देते हैं मेरा बाजा।

इधर लड़कियों का दगा देना,
ऊधर स्त्रैणों का बलबलाना,
ये सब मिलके बना देते हैं मेरा दही-बड़ा।

इधर वफादारी का सुरुर,
ऊधर रुसवाई का होना बदस्तूर,
ये सब मिलके बना देते हैं मुझे भंगुर।
बेरोजगारी

Comments

Popular posts from this blog

तुम और,गैरो से हस हस के बात कर लेती (shab meri kalam se) short shyari

बिना उसके...

बड़ी मजबूर है वो - शब्द मेरी कलम से ......(shayari)