मोहब्बत में कुछ नाम कर दो (shayari)
मोहब्बत में कुछ नाम कर दो 💯
ये दिल💓 को तमन्ना नहीं
करना फ़िज़ूल है
खुशबु खुद बता देती है ,,
की कौन सा फूल है
और मौके बहोत हुए
तुझसे मिलने की
कम्बख्त नसीब रुला देती है
इस दिल का कहा मानो
एक काम कर दो
एक बे - नाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरी इस बात पर बस एक एहसान कर दो
किसी दिन सुबह को मिलो
और शाम कर दो 😍
🔱अमित तिवारी 🔱
Very nice
ReplyDeleteThank u yaat
ReplyDeleteYaar
ReplyDelete