दिल की ज़ुबान …. !!

1518642_10202056135759255_1698387588_n
जब भी , दिल की ज़ुबान , सुनते हैं ,
ख़्वाब फिर , कुछ नये से , बुनते हैं !
रात भर , देख देख , तारों को ,
तभ भी , लाखों में एक , चुनते हैं !
टूटा ग़र , तारा , आसमां से कभी ,
अपनी आँखों के , तारे , गिनते हैं !
ग़र चुभें , आँखों में , टूटे तारे कभी ,
पलकों से , आँसुओं को , बिनते हैं !
ग़र हुई , तार तार , रूह भी कभी ,
रूई हसरत की , फिर से , धुनते हैं !


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तुम और,गैरो से हस हस के बात कर लेती (shab meri kalam se) short shyari

बिना उसके...

बड़ी मजबूर है वो - शब्द मेरी कलम से ......(shayari)