दिल की ज़ुबान …. !!

1518642_10202056135759255_1698387588_n
जब भी , दिल की ज़ुबान , सुनते हैं ,
ख़्वाब फिर , कुछ नये से , बुनते हैं !
रात भर , देख देख , तारों को ,
तभ भी , लाखों में एक , चुनते हैं !
टूटा ग़र , तारा , आसमां से कभी ,
अपनी आँखों के , तारे , गिनते हैं !
ग़र चुभें , आँखों में , टूटे तारे कभी ,
पलकों से , आँसुओं को , बिनते हैं !
ग़र हुई , तार तार , रूह भी कभी ,
रूई हसरत की , फिर से , धुनते हैं !


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तुम और,गैरो से हस हस के बात कर लेती (shab meri kalam se) short shyari

यूँ जो हमसे घंटो बाते करते हो .... SHAYARI IN HINDI

बिना उसके...