जब मन न लगे -(लम्हा अहसास का )
जब मन न लगे
दिल एक ही तो है ) |
जब मन न लगे , तो तुझे याद कर लिया करते हैं
तू हमें भूल बैठी पर,,
तेरे सहारे जिया करते हैं
ज़माने ने बाते बनाई बहोत ,,
तेरे और मेरे इश्क की ,,
कम्बख्त तुझे देख ,, ये जहर भी पिया करते हैं
तु रूह बन गई हमारी
साला जीना मुश्किल हो गया
तू हमें देख पीछा छुड़ाने लगी ,,
तेरी मुस्कराहट ही काफी थी
ये सोच बस जी लिया करते हैं
तू हमें भूल बैठी पर ,,
तेरे सहारे जिया करते हैं
और जब मन न लगे तो तुझे याद कर लिया करते हैं ,,,,,
(अमित तिवारी )
Comments
Post a Comment