वो मुस्कुराते रहे 💔
(pics from internet ) |
वो मुस्कुराते रहे 💔
आज हर ख़ामोशी को मिटा देने का मन है
जो भी छिपा रखा है मन में लूटा देने का मन है.....
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
हम उम्मीदों की दुनिया बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक़्त आया
हम मर गए वो मुस्कुराते रहे ....
तुम साथ दो या न दो
दिल को कोई दुःख नहीं
गुज़रते लम्हो की तुम याद सी हो
मेरी छोटी सी इक फ़रियाद सी हो
💪अमित तिवारी 💪
Great work dear, keep it up
ReplyDeleteThank u
ReplyDelete