मुझे बदनाम कर गई
प्यार तुझसे है ये कह नहीं सकते
बिना कहें अब रह नहीं सकते
तु बन न जाए अब आरज़ू
इस डर को अब सह नहीं सकते
किसी के लिए दें दूँ जान
इतना भी हारा नहीं हूँ
और मोहब्बत निभाने वाला हूँ जनाब
मोहब्बत का मारा नहीं हूँ
मुस्कराहट भी तेरी कुछ काम कर गई
दिल मेरा अपने नाम कर गई
समझता था जिसे मैं खुदा
वो खड़े खड़े मुझे बदनाम कर गई
.....
Nice...
ReplyDeletethank you
DeleteNice....
ReplyDeletethank u
Delete