दीदार से आपकी









यु तो जिन्दगी मे फासले बहोत हुए
मगर तुझसे कोई मिल न सका

दिन में कब भला
रात की रानी ने
अदाएं दिखाई है
इसलिए शायद
शहर सोया है
और तेरी खुशबु आई  है

दीदार से आपकी  न जाने
कैसा नशा सा चढ़ जाता है
मन सुनता नहीं
दिल अपने आप आपकी और बढ़ जाता है......

        🔱अमित तिवारी 🔱

Comments

Popular posts from this blog

यूँ जो हमसे घंटो बाते करते हो .... SHAYARI IN HINDI

वफ़ा का रंग - heart touching line - (read it )

तुम और,गैरो से हस हस के बात कर लेती (shab meri kalam se) short shyari