कोरोना- मौत का फरमान

खुशी के माहौल में
मौत का फरमान आ रहा है
जो कहते थे गाँव मे क्या रखा है
आज उन्हें गाँव याद आ रहा है

और युँ पुरखो की जमीन को
छोड़कर शहर ना जाया करो
कब छोड़ना पड़ जाए शहर

इसलिए 
          गाँव में भी घर बनाया करो
(Source - int) 

Comments

Popular posts from this blog

तुम और,गैरो से हस हस के बात कर लेती (shab meri kalam se) short shyari

बिना उसके...

बड़ी मजबूर है वो - शब्द मेरी कलम से ......(shayari)