अब नामंजूर .. न कर... मेरा हर खत ..... SHAYARI IN HINDI
नामंजूर .. न कर...
मेरा हर खत .....
तुझे देखने को... हर वक़्त लिखता है
और न मिलती श्याही हमारी
..... और न मिलती श्याही हमारी
लेकिन खत का हर पन्ना गुलाबी हुआ करता है
हम मिल भी जाएँ तो क्या होगा
ग़मों के बदल तो तब भी आएंगे ......
न मसला उठेगा इस बात का
सब छोड़ बस इंतज़ार रहेगा
वो कहानी जो तुमने अधूरी छोड़ी थी
उसे पूरा करने को दिल बेक़रार रहेगा
Good
ReplyDeleteTHANK U
DeleteOsm❤️
ReplyDelete