वो नज़रो तक से गिर गया.........(शब्द मेरी कलम से )

जो कभी जहन तक प्यारा था '
वो नज़रो तक से गिर गया
वो  बता रहा है हद में रहो ,,,जो अपनी हद से गुज़र गया

हिफाज़त दुश्मनो से कर लेते मगर
.......हिफाज़त दुश्मनो से कर लेते मगर
कोई अपना ,,,,,,,, दुश्मनी पे उतर गया 

मेरे हक़ में जो दलीले थी... फ़िज़ूल है अब
मेरा गवाह ,,गवाही देने से मुकर गया ........

   जो कभी जहन तक प्यारा था '
        वो नज़रो तक से गिर गया.........


सोर्स -int
सर्वश्रेष्ठ  दूसरी पोस्ट देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे👇👇

1)वो मुझे भूलने की कोशिश 
2)तुमने कब्र का इंतज़ाम कर लिया।
3)वफ़ा का रंग
4)इंसान कम यहाँ तो किरायदार मिलते है
5)ये नुमाइश मोहब्बत की
100+ Broken Heart Pictures | Download Free Images on Unsplash




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

यूँ जो हमसे घंटो बाते करते हो .... SHAYARI IN HINDI

तुम और,गैरो से हस हस के बात कर लेती (shab meri kalam se) short shyari

वफ़ा का रंग - heart touching line - (read it )